Monsoon 2020 Forecast: अगले 24 घंटो के भीतर देश के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

चिलचिलाती धूप से परेशान रहे लोगों के लिए बड़ी खबर. जल्दी देश के कई इलाकों में तेज बारिश होने वाली है. मौसम विभाग की दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के शेष भागों जैसे मुंबई, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों और दक्षिण गुजरात, दक्षिण MP, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के लिए मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां बन रही हैं. कोंकण और गोवा में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा, तटीय आंध्र और उत्तर आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, असम और मेघालय में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

चिलचिलाती धूप से परेशान रहे लोगों के लिए बड़ी खबर. जल्दी देश के कई इलाकों में तेज बारिश होने वाली है. मौसम विभाग की दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के शेष भागों जैसे मुंबई, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों और दक्षिण गुजरात, दक्षिण MP, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के लिए मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां बन रही हैं. कोंकण और गोवा में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा, तटीय आंध्र और उत्तर आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, असम और मेघालय में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने से पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर और दक्षिण गोवा के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था. इससे पहले दक्षिण पश्चिम मॉनसून गुरुवार को ओडिशा पहुंच गया और राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई है. वहीं क्षेत्रीय मौसम कार्यालयों ने 12 से 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान जताया है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि भारत में मानसून की अच्छी बारिश जून के अंत तक शुरू होती है और ये सितंबर महीने तक चलती रहती है. बारिश का योगदान देश को सुचारू रूप से बनाये रखने में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता रहा है. क्योंकि बारिश के पानी पर देश के किसानों के फसलों का पैदावार निर्भर करता है.

Share Now

\