Monsoon 2019: मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी की भारी बारिश की चेतावनी, UP-बिहार को मिल सकती है बड़ी राहत

करीब आधे भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई जगहों पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने के साथ ही झमाझम बारिश का दौर भी चल पड़ा है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के और मजबूत होने का अनुमान जताया है. जिसके चलते देश के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती है. हालांकि उत्तर प्रदेश और बिहार सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश के लिए थोडा और इंतजार करना पड़ेगा.

मानसून 2019 (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: करीब आधे भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई जगहों पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने के साथ ही झमाझम बारिश का दौर भी चल पड़ा है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के और मजबूत होने का अनुमान जताया है. जिसके चलते देश के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती है. हालांकि उत्तर प्रदेश और बिहार सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश के लिए थोडा और इंतजार करना पड़ेगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमोत्तर और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में और प्रबल होता जा रहा है. इसके साथ ही आएं वाले समय में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाले क्षेत्र के निर्माण के चलते मानसून के अच्छे दौर में आने आने की मजबूत संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार देश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए भी सभी स्थितियां अनुकूल बन गई थीं. इससे आने वाले सप्ताह में उत्तर भारत को अच्छी खबर मिलने के पूरे आसार है.

मौसम विभाग की चेतावनी (कुछेक जगहों पर)-

27 जून-

भारी से बहुत भारी वर्षा (अलर्ट)- उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम

भारी से बहुत भारी वर्षा- कोंकण, गोवा, असम और मेघालय

भारी वर्षा- केरल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा

28 जून-

भारी से बहुत भारी वर्षा- कोंकण, गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम

भारी वर्षा- केरल, तटीय कर्नाटक, ओडिशा, असम और मेघालय

29 जून-

भारी से बहुत भारी वर्षा- कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक

भारी वर्षा- केरल, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा

30 जून-

भारी से बहुत भारी वर्षा- केरल, तटीय कर्नाटक, ओडिशा, कोंकण, गोवा

भारी वर्षा- दक्षिण कर्नाटक (आंतरिक भाग), तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड

1 जुलाई-

भारी से बहुत भारी वर्षा- केरल, तटीय कर्नाटक, ओडिशा, कोंकण और गोवा

भारी वर्षा- दक्षिण कर्नाटक (आंतरिक भाग), तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड.

यह भी पढ़े- मानसून में इन बीमारियों का खतरा होता है सबसे ज्यादा, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में बादलों की लुका-छिपी जारी है. उमसभरी गर्मी का दौर जारी है. विभाग की माने तो कमजोर मानसून के चलते अभी बारिश के लिए दो-तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी.

वहीं बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां भी आंशिक बादल छाए हुए हैं. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अच्छी बारिश के लिए लोगों को जुलाई तक इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि इस दौरान राज्य के अधिकांश हस्सों में हल्के बादल से गर्मी से राहत मिलेगी.

Share Now

\