यूपी-एमपी सहित देश के इन राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. हालांकि मानसून सीजन के चरम पर होने के बाद भी अब तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण लोग उमस से परेशान हो रहे है.

भारी बारिश (Photo Credits: PTI)

Latest Weather Forecast:  मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. हालांकि मानसून सीजन के चरम पर होने के बाद भी अब तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण लोग उमस से परेशान हो रहे है. गुरुवार को मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से कम से कम 15 राज्यों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की आशंका जताई गई.

हाल में देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. अभी भी कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, गोवा के कई जिलों में लोग पानी में रहने के लिए मजबूर है. बाढ़ ने देशभर में अब तक 250 से अधिक जिंदगियां निगल ली है. जबकि हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है.

आज तेज बारिश का अलर्ट-

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में अलग-थलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भीषण बरसात होने का अनुमान जताया है.

यह भी पढ़े- India Floods 2019- कई राज्यों में हालात बिगड़े, 150 लोगों की मौत

कल इन राज्यों में बारिश बन सकती है मुसीबत-

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 16 अगस्त यानी शुक्रवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा रीजन, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल रीजन, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.

सुबह 5.30 बजे तक इतनी हुई बारिश-

आपको बता दें कि आईएमडी ने चार महीने के बारिश के मौसम के दूसरे भाग के पूर्वानुमान में कहा कि मानसून अगस्त और सितंबर में सामान्य रहने वाला है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र के दूसरे भाग के दौरान देशभर में बारिश सामान्य रहने की संभावना है. अमूमन देश में आधिकारिक रूप से बारिश का मौसम जून से सितंबर तक का होता है.

Share Now

\