ताजमहल में बंदरों का आतंक, फ्रांस की महिला व एक अन्य विदेशी पर्यटक को किया घायल

सुबह के वक्त जब सैलानी ताज का दीदार करने पहुंचे थे. जब वे घूमते हुए अंदर पहुंचे तो उसी वक्त बंदरो ने उनपर हमला कर दिया

बंदरों के हमले से विदेशी पर्यटक काफी डरे हुए हैं

आगरा.  अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ताजमहल इन दिनों बंदरो के आतंक के लिए सुर्खियों में है. बंदरो की टोली ने ताज का दीदार करने आए सैलानियों पर ये अचानक हमला कर दिया. सुबह बंदरो ने फ्रांस के सैलानियों पर झटप पड़े और इसमें दो लोग घायल हो गए. सैलानियों के पैर से खून निकलने लगा. जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने हल्ला कर बंदरो से उन्हें बचाया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने ताज परिसर से बंदरो को भगाया.

खबरों के मुताबिक सुबह के वक्त जब सैलानी ताज का दीदार करने पहुंचे तब बंदरो ने उनपर हमला कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बंदरो ने सैलानियों को दांत से काट लिया. जिसके बाद दोनों घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद लोगों ने उन्हें बचा तो लिया लेकिन वे तब तक घायल हो चुके थे. फिलहाल दोनों को इलाज कर दिया गया है.

वहीं इस घटना के बाद ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस घटना के बाद कई सैलानी डरे हुए हैं. बता दें हर साल लाखों की संख्या में दुनियाभर से सैलानी भारत में ताज का दीदार करने आते हैं. अगर इस तरह की घटना पर समय रहते लगाम नहीं लगाई गई तो ताज आने वाले पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ सकता है.

Share Now

\