नई दिल्ली. सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे इन दिनों अपने द्विपक्षीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. वहीं सोमवार को राष्ट्रपति डैनी फॉर दिल्ली पहुंचे जहां उन्हें राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं उपस्थित थे. उसी दौरान जब इंडियन एयर फोर्स के जवान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दे रहे थे एक जवान बेहोश होकर गिर गया. वहीं इस बात की जानकारी जैसे पीएम मोदी को मिली तो उसके पास पहुंचे और सेहत की जानकारी ली.
बता दें कि सेशेल्स के राष्ट्रपति सात दिन के भारत दौरे पर हैं और 23 जून को गुजरात के साबरमती आश्रम पहुंचे. जहां उन्हें चरखा चलाते हुए देखा गया. भारतीय प्रबंध संस्थान का भी दौरा किया. उसके बाद अहमदाबाद और गोवा के दौरे के बाद फार रविवार को दिल्ली पहुंचे. जहां उनका स्वागत पीएम मोदी ने किया.
PM Narendra Modi inquired about health of an IAF guard who fell down after a heat stroke at ceremonial reception of Seychelles President Danny Faure at Rashtrapati Bhavan earlier today pic.twitter.com/X2ORTcFX4S
— ANI (@ANI) June 25, 2018
यात्रा से पहले नौसेना डील किया था कैंसल
बता दें कि डैनी फॉरे के एक फैसले से भारत की चिंता बढ़ा दी थी. डैनी फॉरे ने भारत की मदद से असम्पशन द्वीप पर बनने वाले सैन्य अड्डा डील को कैंसल कर दिया. उन्होंने यह भी कहा है कि इस मसले पर भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से कोई चर्चा नहीं करेंगे.