चुनाव से पहले राज ठाकरे को बड़ा झटका, MNS का इकलौता विधायक शरद सोनवाने शिवसेना में शामिल
मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी से इकलौते विधायक शरद सोनवाने (Sharad Sonavane) शिवसेना में शामिल हो गए है.
मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लोकसभा चुनाव (loksabha Election 2019) से पहले बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के इकलौते विधायक शरद सोनवाने (Sharad Sonavane) शिवसेना (Shivsena) में शामिल हो गए है. सोनवाने 2014 में पुणे जिले की जुन्नार सीट से मनसे के टिकट पर चुनाव लड़ा था. जिस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई थी. सोनवाने मनसे के टिकट पर चुनाव जीतने वाले एक मात्र विधायक थे. बता दें कि मनसे में जाने से पहले वे शिवसेना में ही थे.
शरद सोनवाने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए. इस ख़ास मौके पर सोनेवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने शिवसेना में शामिल होने से पहले राज ठाकरे से बात की. जिसके बाद वे शिवसेना में शामिल हुए. यह भी पढ़े: शरद पवार को बड़ा झटका, एनसीपी की पूर्व सांसद निवेदिता माने शिवसेना में हुई शामिल
बता दें कि शरद सोनवाने को शिवसेना में शामिल होने से राज ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका से कम नहीं है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद अक्टूबर महीने में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में जुन्नार में जो मनसे की पकड़ थी सोनवाने के जाने से पकड़ कमजोर हो जाएगी वहीं, सोनवाने को शिवसेना में शामिल होने से लोकसभा चुनाव के साथ- साथ विधानसभा में भी फायदा होने वाला है. ज्ञात हो कि जुन्नार विधानसभा शीरूर लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है. इस सीट से शिवसेना के शिवाजी राव आधलराव पाटिल सांसद हैं.