नई दिल्ली: मिजोरम के मुख्य चुनाव अधिकारी एस बी शशांक को चुनाव आयोग ने हटाने का फैसला किया है. एसबी शशांक मिजोरम में लंबे समय से शशांक को हटाने की मांग चल रही थी. इसके चलते आइजवाल समेत शहर के कई जगहों पर लोगों ने आंदोलन किया था. वहीं सिविल सोसायटियों और छात्र संघों के एक संगठन ने एस बी शशांक को हटाने की मांग को लेकर उनके कार्यालय का घेराव करने का आह्वान किया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग उनके कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए थे.
बता दें कि मिजोरम में निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग के बीच चुनाव उपायुक्त की टीम पहुंची थी. उनकी रिपोर्ट के बाद ऐसा फैसला लिया गया है. इसके साथ मुख्य चुनाव अधिकारी के लिए मिजोरम के मुख्य सचिव से नए पैनल की मांग की गई है. वहीं मिजोरम की सिविल सोसायटी के लोगों ने चुनाव आयोग से एसबी शशांक को हटाने और त्रिपुरा में शरणार्थी ब्रू समुदाय के लोगों को मिजोरम की सीमा में मतदान करने देने की मांग की थी. चुनाव आयोग ने दोनों मांगें स्वीकार कर ली है.
यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किए कई लुभावने वादे
In the EC meeting held today, the Commission has only decided to call for a panel of names for the post of State Chief Electoral Officer, from Chief Secy of Mizoram. Further steps to only be taken after receiving report of the visit by Dy Election Commissioner's team to the state pic.twitter.com/PORnZDgKq1
— ANI (@ANI) November 10, 2018
इससे पहले कमेटी के अध्यक्ष वनलालरूआता ने कहा था कि चुनाव आयोग की टीम मिजोरम के सीईओ शशांक को तुरंत हटाने की उसकी मांग पर सहमत हो गयी. गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश में भी वोट डाले जाएंगे. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी 28 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.