महाराष्ट्र: तीन दिन से लापता बच्चे का शव कुएं में मिला
महाराष्ट्र के नासिक में तीन दिनों से लापता 10 साल के एक लड़के का शव यहां एक कुएं में तैरता पाया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है.

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में तीन दिनों से लापता 10 साल के एक लड़के का शव यहां एक कुएं में तैरता पाया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है. उन्होंने बताया कि पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला यह छात्र 26 सितंबर को अपने स्कूल गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. नियमित तौर पर स्कूल नहीं जाने पर उसकी मां ने उसे डांटा था.
पुलिस ने कहा कि फूल बेचने वाले उसके माता-पिता ने अगले दिन अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. लड़के का शव शुक्रवार को वडाला-शिवर इलाके में एक कुएं में तैरता पाया गया. स्थानीय निवासियों ने शव को कुएं में तैरते देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पोस्ट मॉर्टम के बाद लड़के का शव उसके माता-पिता को दे दिया गया. पुलिस ने बताया कि मां से डांट खाने के बाद संभवत: लड़का कुएं में कूद गया.
संबंधित खबरें
आंखों में पानी और जुबां पर राधे-राधे: प्रेमानंद महाराज के सामने नतमस्तक हुए विरुष्का, मिला सुखी रहने का ‘मंत्र’
पति के अफेयर के दावे की पुष्टि के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट ने महिला को दिया वॉइस सैंपल देने का आदेश
Operation Sindoor: पाकिस्तान में कुछ तो बड़ा हुआ है? तभी सूखा वहां के निजाम का गला
Delhi Rains: दिल्ली में झमाझम बारिश, अगले 2 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी; फ्लाइट्स पर पड़ सकता है असर
\