Saharanpur Firing: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आई है. यहां देवबंद इलाके में बाइक सवार पांच बदमाशों ने एक स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले में कई छात्र बाल-बाल बच गए. गोलियों की आवाज सुनकर छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को शनिवार दोपहर करीब 1 बजकर 10 मिनट पर अंजाम दिया गया, जब सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस 20 बच्चों को लेकर दिवालहेड़ी गांव छोड़ने जा रहा था.
इसी दौरान पांच बदमाशों ने मकबरा गांव से आगे नहर के पास बस को रोकने का प्रयास किया. जब ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो वह फायरिंग करने लगे. बदमाशों ने बस पर कई राउंड फायरिंग की.
देवबंद में स्कूली बस पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
देवबंद में स्कूली बस पर फायरिंग। 5 बदमाशों ने बस रोकने की कोशिश की। ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो फायरिंग कर दी। बस के आगे-पीछे कई गोलियां लगी हैं। बस में बैठे 20 बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमलावरों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। pic.twitter.com/aDudVTGFaX
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 24, 2024
घटना की जांच शुरू
Saharanpur, Uttar Pradesh: In the Deoband area, bike-riding miscreants opened fire on a school bus. Several students narrowly escaped being hit by bullets. The sound of gunfire caused panic and chaos among the students. As soon as the police received information about the… pic.twitter.com/DuVEkLowDX
— IANS (@ians_india) August 24, 2024
इस हमले में बस के आगे-पीछे कई गोलियां लगी हैं. गनीमत रही कि बस में बैठे सभी 20 बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस घटना से छात्र और अभिभावक दहशत में हैं. हमलावरों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.