Mirchi Baba Arrested: वैराग्यनंद गिरी महाराज दुष्कर्म के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

भोपाल/ग्वालियर, 9 अगस्त : मध्यप्रदेश के सियासी गलियारे में चर्चाओं का केंद्र रहने वाले वैराग्यनंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची वाले बाबा एक बार फिर विवादों में है, क्योंकि उन पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, इस मामले में पुलिस ने मिर्ची वाले बाबा को ग्वालियर के एक होटल से अपनी गिरफ्त में लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल की अपराध शाखा में रायसेन में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, शादी के कई साल बाद भ्ीा उसके यहां संतान नहीं थी, इस पर उसने मिर्ची वाले बाबा से संपर्क किया, जिस पर उन्होंने पूजा-पाठ के बहाने उसे बुलाया और नशीली गोलियां देकर दुष्कर्म किया.

पुालिस सूत्रों के अनुसार, महिला की शिकायत के आधार पर भोपाल की अपराध शाखा ने मिर्ची वाले बाबा की तलाश शुरू की. इसी दौरान बाबा के ग्वालियर में होने की जानकारी मिली तो भोपाल पुलिस ने ग्वालियर की अपराध शाखा के सहयोग से एक होटल से मिर्ची वाले बाबा को दबोच लिया. ग्वालियर से भोपाल पुलिस उन्हें लेकर रवाना हो चुकी है. यह भी पढ़े: Nitish Kumar Resigns: इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव के घर पहुंचे नीतीश कुमार, सरकार गठन के फार्मूले पर होगी बातचीत

ज्ञात हो कि मिर्ची वाले बाबा वर्ष 2018 में हुए विधानसभा के चुनाव से पहले चर्चाओं के केंद्र में रहे, उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में खूब प्रचार किया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से उनकी काफी नजदीकियां हैं, जब सिंह भोपाल से लोकसभा का चुनाव लड़े थे तो मिर्ची वाले बाबा ने मिर्ची यज्ञ भी कराया था. इतना ही नहीं जब कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्हंे राज्यमंत्री का दर्जा मिला था.