नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी के तेवर फिर तीखे नजर आ रहे हैं. जहां खरगोन में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं जयपुर का तापमान 43 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग की माने तो वहीं आने वाले दिनों में भी तापमान के कम होने की कोई उम्मीद नहीं है और कई स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई हैं.
अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में और इजाफा हुआ है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान है. दिन में आद्र्रता का स्तर 85 फीसदी तक दर्ज किया जाएगा जिससे उमस बनी रहेगी. गर्मी के कारण लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. यहां तक कि कई क्षेत्रों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं चंदरपुर 48 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान बन गया था. विदर्भ के कई इलाकों जैसे गढ़चिरोली में तापमान 47 डिग्री, नागपुर और वर्धा में 46 डिग्री, अकोला, यवतमाल और अमरावती में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस मापा गया.( आईएएनएस इनपुट )