'मुंबई में ट्रैफिक जाम की वजह से होते हैं 3% तलाक', पूर्व सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस के बयान पर भड़कीं मेयर किशोरी पेडनेकर, लगाया बदनाम करने का आरोप
अमृता फडणवीस व मेयर किशोरी पेडनेकर (Photo Credits ANI/PTI)

मुंबई: बीजेपी नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने मुंबई को लेकर अजीबो- गरीब बयान दिया है. अमृता ने दावा किया है कि मुंबई (Mumbai) में होने वाले कुल तलाकों (Divorces) के तीन फीसदी मामले यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम (Traffic Jams) की वजह से होते हैं. क्योंकि मुंबई में भारी ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं. अमृता फडणवीस के इस बयान का मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने विरोध जताया है.

अमृता फडणवीस के आरोपों का मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने विरोध जताते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि मुबई की सड़क चिकनी हैं, लेकिन जैसे ही हमें जानकारी मिलती है, हम सड़कों की मरम्मत करवाते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की वजह से तलाक वाला बयान बिल्कुल गलत है. मुंबई के बारे में इस तरह के बयान देकर बीजेपी सिर्फ  मुंबई को बदनाम करना चाहती है. यह भी पढ़े: अमृता फडणवीस ने नवाब मलिक पर कसा तंज, बताया ‘बिगड़े नवाब’

वहीं  पूर्व सीएम की पत्नी के बयान पर शिवसेना ने खिल्ली उड़ाई है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'बेस्ट इलॉजिक ((il)logic) ऑफ़ द डे का पुरस्कार उस महिला को जाता है जो दावा करती है कि 3% मुंबईकर सड़कों पर ट्रैफिक के कारण तलाक दे रहे हैं. कृपया छुट्टी का ब्रेक लें... बेंगलुरु के परिवार कृपया इसे पढ़ने से बचें, आपकी शादियों के लिए घातक साबित हो सकता है.

दरअसल शुक्रवार को अमृता फडणवीस शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने लिए पहुंची थी. जहां पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुंबई में होने वाले कुल तलाकों के तीन फीसदी मामले यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम की वजह से होते हैं. क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं.

अमृता फडणवीस इस दौरान राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि यह महाविकास नहीं बल्कि महावसूली सरकार है और यह बात मैं ही सिर्फ नहीं कर रही बल्कि पूरी दुनिया कर रही. उन्होंने कहा कि मुंबई में कई ऐसे मुद्दे हैं जहां सरकार ध्यान नहीं दे रही.