
मुंबई: बीजेपी नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने मुंबई को लेकर अजीबो- गरीब बयान दिया है. अमृता ने दावा किया है कि मुंबई (Mumbai) में होने वाले कुल तलाकों (Divorces) के तीन फीसदी मामले यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम (Traffic Jams) की वजह से होते हैं. क्योंकि मुंबई में भारी ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं. अमृता फडणवीस के इस बयान का मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने विरोध जताया है.
अमृता फडणवीस के आरोपों का मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने विरोध जताते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि मुबई की सड़क चिकनी हैं, लेकिन जैसे ही हमें जानकारी मिलती है, हम सड़कों की मरम्मत करवाते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की वजह से तलाक वाला बयान बिल्कुल गलत है. मुंबई के बारे में इस तरह के बयान देकर बीजेपी सिर्फ मुंबई को बदनाम करना चाहती है. यह भी पढ़े: अमृता फडणवीस ने नवाब मलिक पर कसा तंज, बताया ‘बिगड़े नवाब’
'3 per cent divorces in Mumbai take place due to traffic jams', claims ex-Maharashtra CM Devendra Fadnavis' wife Amruta
Read @ANI Story | https://t.co/oz49425KVO#Mumbai #MumbaiTraffic #AmrutaFadnavis pic.twitter.com/NFkMZBgmvD
— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2022
वहीं पूर्व सीएम की पत्नी के बयान पर शिवसेना ने खिल्ली उड़ाई है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'बेस्ट इलॉजिक ((il)logic) ऑफ़ द डे का पुरस्कार उस महिला को जाता है जो दावा करती है कि 3% मुंबईकर सड़कों पर ट्रैफिक के कारण तलाक दे रहे हैं. कृपया छुट्टी का ब्रेक लें... बेंगलुरु के परिवार कृपया इसे पढ़ने से बचें, आपकी शादियों के लिए घातक साबित हो सकता है.
Best (il)logic of the day award goes to the lady who claims 3% Mumbaikars are divorcing due to traffic on roads. Please take a holiday break rather than having a mind on brake..
Bengaluru families please avoid reading this , can prove fatal for your marriages 😂
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 5, 2022
दरअसल शुक्रवार को अमृता फडणवीस शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने लिए पहुंची थी. जहां पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुंबई में होने वाले कुल तलाकों के तीन फीसदी मामले यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम की वजह से होते हैं. क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं.
अमृता फडणवीस इस दौरान राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि यह महाविकास नहीं बल्कि महावसूली सरकार है और यह बात मैं ही सिर्फ नहीं कर रही बल्कि पूरी दुनिया कर रही. उन्होंने कहा कि मुंबई में कई ऐसे मुद्दे हैं जहां सरकार ध्यान नहीं दे रही.