महाराष्ट्र में फिर से भड़की मराठा आरक्षण की आग, पुणे में हिंसक आंदोलनकारियों में जलाई कई बसें
मराठा आरक्षण ( File Image | (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के आश्वसान के बाद मराठा आरक्षण कुछ हद तक शांत होता नजर आ रहा था. लेकिन आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर पुणे में आज एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने लगे. शहर में भड़कती हिंसा और तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात कर दिया गया है .मिली जानकारी के मुताबिक आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर इतना हिंसक हो गए थे कि पहले उन लोगों ने सड़क पर गाड़ी के टायर जलाकर सड़क को जाम किया.

इसके बाद पुणे-नासिक हाईवे के पास चाकन इंडस्ट्रियल इलाके में राज्य परिवहन विभाग और पुणे नगर पालिका की वहां से आने जाने वाली करीब 25 से ज्यादा बसों में आग लगा दिया. आंदोलनकारियों ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और गुजरने वाली बसों पर पथराव भी किया. पुलिस  ने आंदोलनकारियों के हिंसक रुप को देखते हुए पुणे में कुछ समय के लिए धारा 144 लागू की थी जिसे बाद में हटा लिया गया.

वही इस मामले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल को एक पत्र लिखाकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को लिखा गया पत्र

बता दें कि इसके पहले 25 जुलाई को मराठा आरक्षण को लेकर पुरे महाराष्ट्र में आंदोलनकारियों में विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान मुंबई, पुणे, अहमदनगर, नवी मुंबई, ठाणे कई जिले विरोध प्रदर्शन के चलते बंद किए गए थे. इस आन्दोलन को लेकर मराठा आरक्षण के लोगों का कहना है कि सरकार उन्हें 16 प्रतिशत दिए जाने वाले आरक्षण पर जल्द-से जल्द फैसला करें

हालांकि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस आरक्षण देने को लेकर अश्वासन दिया है कि सरकार इसके लिए जल्द ही  एक विशेष सत्र बुलाने वाली है.