COVID-19: लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा समेत कई स्‍मारक अगले आदेश तक बंद

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवाबों के दौर की याद दिलाने वाला बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) समेत अन्य स्मारकों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ, 16 अप्रैल : कोविड-19 के ( COVID-19) बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में नवाबों के दौर की याद दिलाने वाला बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) समेत अन्य स्मारकों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (Abhishek Prakash) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है ''बड़ा इमामबाड़ा (भूल भुलैया), छोटा इमामबाड़ा (शाही हमाम), पिक्चर गैलरी और शाहनजफ इमामबाड़ा को अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है."

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत दंडनीय कार्रवाई होगी. कोविड महामारी के कारण पिछले साल मार्च में भी इसे बंद किया गया था और सितंबर में खोला गया था. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु: 8 से 15 अप्रैल के बीच मास्क न पहनने पर 2,98,750 मामले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के लिए 11,041 केस दर्ज

उल्लेखनीय है कि बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसको अवध के नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में बनवाया था. इसे भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है और देश-विदेश से पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं.

Share Now

\