ट्रेन में बैठी महिलाओं के सामने शख्स करने लगा गंदी हरकत, फेसबुक पर Live हुआ
तुच्छ मानसिकता वाला एक अधेड़ शख्स का कारनामा जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर समाज को हो क्या गया है. दरअसल पश्चिम बंगाल में एक रेलवे स्टेशन पर शख्स प्लेटफॉर्म पर सरेआम महिलाओं को देखकर मास्टरबेशन करने लगा.
कोलकाता: तुच्छ मानसिकता वाला एक अधेड़ शख्स का कारनामा जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर समाज को हो क्या गया है. दरअसल पश्चिम बंगाल में एक रेलवे स्टेशन पर शख्स प्लेटफॉर्म पर सरेआम महिलाओं को देखकर मास्टरबेशन करने लगा. यह घिनौना काम दिन दहाड़े प्लेटफॉर्म पर सरेआम किया जा रहा था. इस दौरान ट्रेन में बैठी एक लड़की ने इस शख्स की गंदी हरकत का वीडियो फेसबुक पर लाइव कर दिया.
यह घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है. जब एक लोकल ट्रेन बंडेल स्टेशन पर पहुंची तो उसमें बैठी महिलाओं की तरफ देखकर करीब 50 साल का शख्स मास्टरबेशन करने लगा. हालांकि महिलाओं ने शुरुआत में इसका विरोध नहीं किया क्योंकि ट्रेन वहा से निकलने वाली थी. लेकिन इसी दौरान 20 वर्षीय एक साहसी लड़की ने इसका विरोध करने के लिए आवाज उठाई और इस घिनौनी हरकत को दुनिया के सामने लाने के लिए मोबाइल के जरिए फेसबुक पर पूरी घटना लाइव कर दी.
दूसरी ओर लड़की द्वारा आवाज उठाए जानेपर बाकी महिलाओं ने भी विरोध करना शुरू कर दिया. इसी दौरान रेलवे के कर्मचारी भी घटना का संज्ञान लेने पहुंचे लेकिन तबतक शख्स वहां से भाग निकला. फेसबुक पर लाइव के दौरान महिला कह रही है कि, 'इन दिनों सभी को सबूत चाहिये होता है. इसलिये मैंने घटना का फेसबुक लाइव करने का निर्णय लिया. वह जो चाहता है उसे करने दिया जाए'.
यह सख्श रेलवे पुलिस के कार्यालय के बाहर खड़ा होकर इतना गंदा काम कर रहा था. बंडेल स्टेशन के रेलवे पुलिस के मुताबिक यह शख्स किसी ट्रेन पर बैठकर भाग गया. उसकी हरकतों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह दिमागी रूप से ठीक नहीं था. हमनें घटना की सूचना बर्दवान जीआरपी को दे दी है, लेकिन अभी तक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है.