कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार , शुक्रवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश
जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को बलात्कार की धमकी देने पर ट्विटर के एक अज्ञात यूजर के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
मुंबई : कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गिरीश महेश्वरी है. वह के किशनगंज का रहने वाला है. जिससे मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी को बलात्कार की धमकी देने पर ट्विटर के एक अज्ञात यूजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. वही आरोपी के गिरफ्तार किये जाने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई पुलिस, दिल्ली पुलिस ,गृहमंत्री राजनाथ सिंह आदि सभी लोगों का शुक्रिया आदा किया है .
आरोपी द्वारा प्रियंका को धमकी देने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रियंका के समर्थन के आकार इस अभद्र व्यवहार की निंदा किया था . इससे पहले ट्रोल के आपत्तिजनक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका ने कहा था कि भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो. कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को.