285 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए मृत मां को बताया जिंदा, गिरफ्तार
सुनील पर आरोप है कि उसने 285 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर के अपनी मृत मां को जिंदा बताया
नोएडा: नोएडा सेक्टर 20 पुलिस ने सोमवार की शाम को मुंबई से सुनील गुप्ता नाम के एक शख्स, उसकी पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. सुनील पर आरोप है कि उसने 285 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर के अपनी मृत मां को जिंदा बताया था. दरअसल, यह विवाद दो कारोबारी भाईयों के बीच का है. पुलिस के मुताबिक, विजय गुप्ता ने अपने भाई सुनील और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया था. विजय ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उसकी मां की मृत्यु 7 मार्च, 2011 को हुई थी. लेकिन सुनील ने रजिस्ट्रार ऑफिस में एफिडेविट देकर कहा है कि उसकी मां ने तमाम संपत्ति, म्युचुअल फंड और गहने उसके परिवार के नाम कर दिया है.
यहां तक कि रजिस्ट्रर ऑफिस में अपने एफिडेविट में सुनील ने जिन दो गवाहों को शामिल किया था वे उसकी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. पुलिस के मुताबिक, यह पूरा विवाद 285 करोड़ रुपये का है. विजय का आरोप है कि 22 अक्टूबर को कुछ लोगों ने नोएडा स्थित उसके ऑफिस में आकर उसके साथ हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी.
विजय ने आरोप लगाया है कि वे गुंडे उसके भाई सुनील ने ही भेजे थे. विजय की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, आपराधिक षड़यंत्र का मामला दर्ज कर लिया गया है.
सुनील और उसके परिवार को नवी मुंबई स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. अब इन सब को नोएडा लाया जाएगा और मजिस्ट्रेट के सामने पेशी होने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.