अरुणाचल प्रदेश: मेजर डोमिंग ने रचा इतिहास, भारतीय सेना में बनेंगी लेफ्टिनेंट कर्नल-CM पेमा खांडू दी बधाई
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल पोनूंग डोमिंग (Major Ponung Doming) बन गई हैं. इसी के साथ उन्होंने एक नया इतिहास उन्होंने रच दिया है क्योंकि पहली बार कोई महिला अरुणाचल प्रदेश से लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक की (Lieutenant Colonel) अधिकारी बनी हैं. इस बड़ी उपलब्धी पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर उन्हें बधाई देते हुए उनकी फोटो भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि पोनूंग डोमिंग ने राज्य का नाम रोशन कर दिया है.
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल पोनूंग डोमिंग (Major Ponung Doming) बन गई हैं. इसी के साथ उन्होंने एक नया इतिहास उन्होंने रच दिया है क्योंकि पहली बार कोई महिला अरुणाचल प्रदेश से लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक की (Lieutenant Colonel) अधिकारी बनी हैं. इस बड़ी उपलब्धी पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर उन्हें बधाई देते हुए उनकी फोटो भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि पोनूंग डोमिंग ने राज्य का नाम रोशन कर दिया है. पिछले साल थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि सेना में दुभाषिए और साइबर विशेषज्ञों जैसी गैर लड़ाकू भूमिकाओं में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी.
वहीं इससे पहले विंग कमांडर शैलजा धामी को भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग यूनिट की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनाया गया है और उन्होंने पिछले कुछ समय से सेना में महिलाओं द्वारा हासिल की जा रही उपलब्धियों में एक बार फिर अपना नाम जोड़ लिया है.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के पीएम इमरान का सबसे बड़ा कबूलनामा- पाकिस्तानी आर्मी और ISI ने अल कायदा को दी थी ट्रेनिंग
वर्तमान में सेना की चिकित्सा, विधिक, शिक्षा, सिग्नल और इंजीनियरिंग विभाग जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में ही महिलाओं की भर्ती की अनुमति रही है. सेना पुलिस कैंटोनमेंट और सैन्य प्रतिष्ठानों की निगरानी, सैनिकों के नियम-कायदों के उल्लंघन को रोकने, सैनिकों की गतिविधि को बनाये रखने के साथ शांति एवं युद्ध की स्थिति में जरूरत पड़ने पर असैन्य पुलिस को सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.