महाराष्ट्र में 70 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे के भीतर सामने आए 2361 नए मामले
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के मामले थमते नजर नहीं आ रहे. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहासा इजाफा हो रहा है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य में COVID-19 के कुल मामले 70,013 हो गए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर 76 मौतें हुई हैं और 2361 नए मामले रिपोर्ट किए गए. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 2362 हो गया है. इन आंकड़ो के साथ महाराष्ट्र कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में आगे है. कोरोना वायरस के सबसे अधिक महाराष्ट्र के मुंबई में हैं. राज्य में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 2,487 और मामले सामने आया था. वहीं कोरोना को लेकर राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी लगातार उद्धव ठाकरे की सरकार पर हमला कर रही है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के मामले थमते नजर नहीं आ रहे. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहासा इजाफा हो रहा है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य में COVID-19 के कुल मामले 70,013 हो गए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर 76 मौतें हुई हैं और 2361 नए मामले रिपोर्ट किए गए. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 2362 हो गया है. इन आंकड़ो के साथ महाराष्ट्र कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में आगे है. कोरोना वायरस के सबसे अधिक महाराष्ट्र के मुंबई में हैं. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो 24 घंटे के भीतर 40 मौतें और 1413 नए COVID-19 के केस सामने आए हैं. इसी के साथ मुंबई में कुल मामले अब 40,877 हो गए हैं.
राज्य में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 2,487 और मामले सामने आया था. वहीं कोरोना को लेकर राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी लगातार उद्धव ठाकरे की सरकार पर हमला कर रही है. रविवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,416 हो गई हैं जिनमें 1,421 मामले फिलहाल सक्रिय हैं. महाराष्ट्र में COVID-19 महामारी से अभी तक 26 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है. इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संकट से जूझ रही महाराष्ट्र की सरकार के सामने अब तूफान भी खड़ा हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार की चुनौती और भी बढ़ गई है. क्योंकि महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग दस्तक देने वाला है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि भारत में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 8,390 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कोरोनावायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1,90,535 हो गई है. ऐसे में फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत वैश्विक रूप से कोविड-19 से 7वां सबसे अधिक प्रभावित देश गया है. बीते 24 घंटे में कम से कम 230 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे मृतकों की संख्या 5,394 तक पहुंच गई है.