महाराष्ट्र: मुंबई-अहमदाबाद नैशनल हाईवे पर भीषण दुर्घटना, 6 की मौत, 2 घायल
मुंबई-अहमदाबाद नैशनल हाइवे पर दहानू तालुका, अंबोली के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दो कारों और मोटरसाइकिल के बीच में टक्कर हो गई है. हादसे में कारों और मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई...
मुंबई-अहमदाबाद नैशनल हाइवे पर दहानू तालुका, अंबोली के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दो कारों और मोटरसाइकिल के बीच में टक्कर हो गई है. हादसे में कारों और मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के पीछे की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है. लोकल लोगों के अनुसार कारों और बाइक के बीच टक्कर इतनी दर्दनाक थी कि परखच्चे उड़ गए. लोगों ने पुलिस को सुचना दी, आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने लाशों की पहचान कर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी. पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पलटने से 3 की मौत
घटना की वजह से नैशनल हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात ठप्प हो गया था. फिलहाल लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना स्थल पर पड़ी गाड़ियों को हटाकर हाईवे पर यातायात भी शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सारे महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं.