
मुंबई से सटे डोम्बिवली (Dombivli) से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जिसे वह बापू कहकर बुलाती थी, उसी पिता ने शराब के नशे में अपनी 9 साल की बेटी (Daughter) को हवस का शिकार बनाया है. बेटी की इज्जत को तार- तार करने वाले हैवान शख्स इतना ही नहीं दारू पीने के लिए उससे पैक भी बनवाता था. कलयुगी पिता ने अपनी मासूम सी बच्ची को अपनी हवस का शिकार तब बनाया. जब उसकी मां कुछ काम से अपने गांव गई हुई थी. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: पिता पर नाबालिग बेटी से रेप का आरोप, बहन का दर्द सुन भाई ने की आत्महत्या
मां के गांव से वापस आने के बाद डरी सहमी बेटी ने किसी तरह से हिम्मत जुटा कर इस बात को अपनी मां से बताई. जिसके बाद बच्ची की मां ने देर ना करते हुए विष्णुनगर पुलिस स्टेशन (Vishnunagar Police Station) में खुद के पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस घिनौनी हरकत को लेकर पुलिस भी देर ना करते हुए कलयुगी बाप को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि दुष्कर्म को लेकर बच्ची ने जब विरोध किया तो उसके हैवान पिता ने उसे बुरी तरह से पिटा और उसके साथ गाली-गलौच की. इसके बाद बच्ची को अपनी हवस का शिकार बानाया. बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उसे धमकी भी दी थी कि वह इस बात को अपनी मां से ना बताये.