मुंबई:- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां अस्पताल में एक महिला के साथ वार्ड बॉय (Ward Boy) ने उस वक्त छेड़छाड़ (Molesting) की जब वो ऑपरेशन के लिए आई थी. मामला दिंडोशी का है. जहां एक महिला ने आरोप लगाया था कि ऑपरेशन के बाद रात के समय वार्ड बॉय मुकेश प्रजापति उनके पास आया था. जहां पर दवा लगाने के नाम पर वार्ड बॉय मुकेश प्रजापति ने पहले उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन दिया. उसके बाद उसने महिला के प्राइवेट पार्ट को छुआ. उसने महिला के साथ छेड़छाड़ किया. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. मामलें की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा, मुंबई के एक अस्पताल में सर्जरी से भर्ती एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में वार्ड बॉय को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त ने कुछ दवा लगाने के बहाने महिला के निजी अंगों को छुआ. हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि अपराधी ने इससे पहले तो किसी और के साथ ऐसी हरकत तो नहीं कि है. पांच साल की बच्ची की हत्या कर उसके शव के साथ किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार: एसआईटी.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra: Ward boy arrested for allegedly molesting a woman recuperating from surgery in a Mumbai hospital
"Accused touched the woman's private parts on the pretext of applying some medicine. We have registered an FIR & taken the accused into custody," says police(22.12) pic.twitter.com/7WLy4DA6qE
— ANI (@ANI) December 23, 2020
24 साल की महिला के परिजनों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि कैसे किसी पुरुष वार्ड बॉय को महिला के पास भेजा गया. महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को 17 दिसंबर को दी. जिसके बाद महिला के परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. फिलहाल आरोपी गिरफ्तार है और जांच जारी है.