कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या अव्वल, 5229 लोग संक्रमित 251 की मौत

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर किसी राज्य में नजर आ रहा है तो उसका नाम महाराष्ट्र है. यहां कोरोना वायरस के मरीजों और सबसे अधिक संक्रमित मरीजों के मौत का मामला सामने अब तक आया है. महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए रिपोर्ट के मुताबिक तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 553 नए COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढ़कर 5229 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 19 और मौतें दर्ज की गईं, जिसके बाद राज्य में कुल मौत 251 हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या राज्य और केंद्र सरकार दोनों के लिए अब धीरे-धीरे चिंता का विषय बनता जा रहा है.

कोरोना वायरस की जांच (Images Credits: PTI)

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर किसी राज्य में नजर आ रहा है तो उसका नाम महाराष्ट्र है. यहां कोरोना वायरस के मरीजों और सबसे अधिक संक्रमित मरीजों के मौत का मामला सामने अब तक आया है. महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए रिपोर्ट के मुताबिक तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 553 नए COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढ़कर 5229 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 19 और मौतें दर्ज की गईं, जिसके बाद राज्य में कुल मौत 251 हो गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या राज्य और केंद्र सरकार दोनों के लिए अब धीरे-धीरे चिंता का विषय बनता जा रहा है.

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आने से कई पुलिसकर्मी, मीडिया पत्रकार, डॉक्टर और नर्स भी आ चुके हैं. राज्य की सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर आर्थिक राजधानी मुंबई में देखा जा रहा है. वहीं धारावी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो एक सबसे बड़ी चैलेंज बन सरकार के सामने खड़ी है.

गौरतलब हो कोरोना वायरस के कारण देशभर के आंकड़ो पर नजर डालें तो देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है.

Share Now

\