महाराष्ट्र: फूड पॉइजनिंग से 3 बच्‍चों की मौत, महाप्रसाद खाने के बाद 30 से ज्‍यादा बीमार

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिलें में विषाक्त भोजन खाने से कम से कम तीन बच्चो की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्‍यादा बच्चे बीमार हो गए है. जानकारी के मुताबिक तक़रीबन 80 बच्चो ने गांव में ही हुए एक पूजा कार्यक्रम के बाद खाना खाया था. पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है.

महाप्रसाद खाने के बाद 30 से ज्‍यादा बच्चे बीमार (Photo Credits : Wikimedia Commons)

नागपूर: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिलें में विषाक्त भोजन खाने से कम से कम तीन बच्चो की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्‍यादा बच्चे बीमार हो गए है. जानकारी के मुताबिक तक़रीबन 80 बच्चो ने गांव में ही हुए एक पूजा कार्यक्रम के बाद खाना खाया था. पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है.

रायगढ़ पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक यह दर्दनाक घटना खालापूर तालुका की है. सोमवार को एक परिवार ने अपने नए घर की वास्तूशांती की पूजा करवाई और उसके बाद महाप्रसाद के रूप में रात्रिभोज का आयोजन किया था. सभी बच्चों ने वहीं पर खाना खाया और घर चले गए. जिसके बाद रात को सभी बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गया. तबियत बिगड़ता देख सभी को अस्पताल पहुचाया गया लेकिन तबतक मासूमों की मौत हो चुकी थी. 25 बच्चो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें नवी मुंबई और पनवेल के अस्पताल में भेजा गया है.

पुलिस ने भंडारे में परोसे जा रहे प्रसाद को जब्‍त कर लिया है और फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगा रही है. मृत बच्चों में प्रगति शिंदे (12), ऋषिकेश शिंदे (12) और कल्याणी शिंदे (7) शामिल है. अस्पताल में भर्ती 5 बच्‍चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Share Now

\