Loudspeaker Controversy: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) और महाराष्ट्र सरकार के साथ ही शिवसेना के बीच बयान बाजी का सिलसिला बढ़ते ही जा रहा है. बुधवार को मनसे प्रमुख ने महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद के बीच शिवसेना के संस्थापक स्व. बाल ठाकरे का एक वीडियो जारी कर यह बताने की कोशिश किया कि वे ही अपने चाचा स्व. बाल ठाकरे के असली उत्तराधिकारी वे ही हैं. वहीं जवाब में अब शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने एक नया वीडियो जारी कर राज ठाकरे को जवाब दिया है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर राज ठाकरे को जवाब दिया. लिखा ''यह है मूल वीडियो. यह सभी सस्ती नकल करने वालों के लिए एक सबक है. जो लोग नकल करते हैं, वे हमेशा एक कदम नहीं, बल्कि कई कदम पीछे रहेंगे.' वीडियो में बाला साहेब कह रहे हैं, ''मुझे बताया गया कि कोई मेरे अंदाज में बोल रहा है. शैली ठीक है, लेकिन क्या आपकी कोई विचारधारा है? केवल मराठी-मराठी चिल्लाने से काम नहीं चलेगा. आप सभी के पैदा होने से पहले मैंने महाराष्ट्र में मराठी मुद्दे को उठाया था.'' यह भी पढ़े: Loudspeaker Controversy: राज ठाकरे ने शेयर किया दिवंगत बाल ठाकरे का वीडियो, उद्धव सरकार पर साधा निशाना
प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट:
The original.
For all the cheap copies, a lesson: People who copy will always be not just one step, but several steps behind. pic.twitter.com/m9J9RYIX1E
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 4, 2022
राज ठाकरे का ट्वीट:
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 4, 2022
दरअसल एक दिन पहले राज ठाकरे की तरफ से जारी वीडियो में शिवसेना के संस्थापक स्व. बाल ठाकरे यह कहते सुने गए कि उनकी सरकार बनने पर महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउड स्पीकर नीचे लाए जाएंगे और सड़कों पर नमाज बंद कराई जाएगी. राज ठाकरे के इसी वीडियो का शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब दिया है. हालांकि मनसे प्रमुख की तरफ से प्रियंका चतुर्वेदी के इस ट्वीट का बाद अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.