Maharashtra: मुंबई से सटे ठाणे में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत तो 26 हुए घायल
देश में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी तरफ मुंबई से सटे ठाणे में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आयी है. बताना चाहते हैं कि बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हुई है. जबकि अब तक कुल 26 लोग घायल हुए हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुंबई, 22 अक्टूबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कहर जारी है तो दूसरी तरफ मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) में दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आयी है. बताना चाहते हैं कि बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हुई है. जबकि अब तक कुल 26 लोग घायल हुए हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बिजली गिरने की यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे ग्रामीण से सामने आयी है. इससे पहले एक की मौत और 7 लोगों के घायल होने की जानकारी बीती रात सामने आयी थी. लेकिन आज सुबह घायलों का आंकड़ा बढ़कर 26 पहुंच गया है. यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश: दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, CM शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने जताया शोक
ANI का ट्वीट-
वहीं खबर यह भी है कि बिजली गिरने से घायल हुए कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है. इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे सगीत कई जिलों में बारिश ने कोहराम मचाया था. बरसात के चलते काफी नुकसान कई जिलों में हुआ था.