Mumbai Police को सलाम: ऑटो में महिला से छूटा कैश और 35 तोले सोने से भरा बैग, ट्रैफिक पुलिस के जवान ने वापस लौटाया
आम जनता की सेवा में पुलिस हमेशा तैनात रहती है. जब भी लोगों को किसी तरह की परेशानी होती है वे पुलिस के पास जाते है. पुलिस वाले के कई कारनामें सामने आए हैं जब उन्होंने काबिले तारीफ़ काम किया हो. ताजा मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की हर कोई तारीफ़ कर रहा है. पुलिस के जवान को ऑटो रिक्शा में एक बैग मिला जिसमें 10 लाख रुपये के सोने और कैश था. पुलिस ने उस महिला को खोजकर बैग को उसके हवाले कर दिया.
मुंबई, 19 फरवरी 2021. आम जनता की सेवा में पुलिस हमेशा तैनात रहती है. जब भी लोगों को किसी तरह की परेशानी होती है वे पुलिस के पास जाते है. पुलिस वाले के कई कारनामें सामने आए हैं जब उन्होंने काबिले तारीफ काम किया हो. ताजा मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की हर कोई तारीफ़ कर रहा है. पुलिस के जवान को ऑटो रिक्शा में एक बैग मिला जिसमें 10 लाख रुपये के सोने और कैश था. पुलिस ने उस महिला को खोजकर बैग को उसके हवाले कर दिया.
बता दें कि मुंबई पुलिस को ऑटो रिक्शा से 10 लाख रुपये के सोने और कैश से भरा बैग मिला. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एक महिला का बैग ऑटोरिक्शा में छूट गया था. हमने सीसीटीवी फुटेज देखकर ऑटोरिक्शा का नंबर निकाला. मालिक का नंबर पता करके कॉल किया गया. बैग में 13 तोला सोना, और पैसे थे. यह भी पढ़ें-VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा दिव्यांग फिसला, देखें कैसे RPF जवान की दिलेरी से बची जान
ANI का ट्वीट-
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी प्रदीप मोरे ने बताया कि बैग के मालिक ने जब पुलिस स्टेशन जाकर बैग को चेक किया तो उनका जो पैसा, दस्तावेज और सोना था वैसे का वैसे ही बैग में था. हमारे सीनियर ने इस काम के लिए अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी.