मराठा आरक्षण की मांग करने वालों को महाराष्ट्र सरकार की सौगात, सीएम फडणवीस कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी हरी झंडी
सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट ने मराठा आरक्षण बिल को हरी झंडी दिखा दी है. फडणवीस कैबिनेट से इस बिल को मंजूरी मिल जाने के बाद अब राज्य में मराठा आरक्षण के राह में आने वाली सारी मुश्किलें दूर हो गई हैं.
मुंबई: मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को एक बड़ा कदम उठाया है और आरक्षण की मांग करने वाले लोगों को सौगात दी है. जी हां, सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट ने मराठा आरक्षण बिल को हरी झंडी दिखा दी है. फडणवीस कैबिनेट से इस बिल को मंजूरी मिल जाने के बाद अब राज्य में मराठा आरक्षण की राह में आने वाली सारी मुश्किलें दूर हो गई हैं. बता दें कि इस बिल को मंजूरी देने से पहले सीएम फडणवीस ने अहमदनगर में लोगों से कहा था कि वे 1 दिसंबर को जश्न मनाने की तैयारी करें.
बता दें कि कैबिनेट में बिल को मंजूरी दिए जाने के बाद सीएम फडणवीस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मराठा समाज को आरक्षण देने पर सहमति बन चुकी है और कैबिनेट की बैठक में इस बिल को हरी झंडी दे दी गई है. सीएम ने यह दलील दी है कि राज्य में मराठा समुदाय शिक्षा के मामले में और सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ है.
सीएम फडणवीस ने कहा कि उन्हें पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट तीन सिफारिशों के साथ मिली थी. हमनें सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और उन्हें लागू करने के लिए वैधानिक कदम उठाने की आवश्यकता है, जिसके लिए कैबिनेट उप-समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि एसईबीसी में मराठा समुदाय को स्वतंत्र आरक्षण दिया जाएगा. यह भी पढ़ें: शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव ने मराठा आरक्षण के लिए नयी पार्टी बनाने की घोषणा की
गौरतलब है कि इस बिल को मंजूरी मिलने से पहले गुरुवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठा आरक्षण को लेकर अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी थी और इसी दिन अहमदनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा था कि उन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग से मराठा आरक्षण की रिपोर्ट मिली है. साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी कहा था कि आप सभी आगामी 1 दिसंबर को जश्न मनाने के लिए तैयार रहें.