कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल, COVID-19 के मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 52
भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी तीन मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिसकी जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने बताया कि 3 लोगों का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है. इन तीन लोगों में एक 1 पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri-Chinchwad) से है, दूसरा पुणे (Pune) से और तीसरा मुंबई (Mumbai) से है. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. सूबे की सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठा रही हैं. महाराष्ट्र में स्कूल, कॉलेज, सिमेनाघर पहले ही 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी तीन मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिसकी जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने बताया कि 3 लोगों का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है. इन तीन लोगों में एक 1 पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri-Chinchwad) से है, दूसरा पुणे (Pune) से और तीसरा मुंबई (Mumbai) से है. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. सूबे की सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठा रही हैं. महाराष्ट्र में स्कूल, कॉलेज, सिमेनाघर पहले ही 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंबई के मशहूर डब्बावालों ने अपनी टिफिन कुरियर सेवा 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी है. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को 'वायरस के विरुद्ध युद्ध में लोगों से मदद करने का आह्वान किया है. लेकिन राज्य सरकार और शहर के नागरिक प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि कैसे भीड़ से वायरस को दूर रखा जाए.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे:-
भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या शुक्रवार को 195 पर पहुंच गई है. देश में मिले 195 मामलों में से 163 भारतीय हैं और 32 विदेशी हैं. सुबह 9 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 195 मामलों में से 20 लोग ठीक होकर अस्पतालों से जा चुके हैं. मरने वालों में पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.