विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र- हरियाणा में 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट, दोनों राज्यों में आज से आचार संहिता लागू
महाराष्ट्र- हरियाणा विधानसभा का चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद दोनों राज्यों में आज से आचार सहित लागू हो गया है
चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly elections) चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दोनों राज्यों के चुनाव के तारीखों का ऐलान किय. ऐलान तारीखों के अनुसार महाराष्ट्र और हरियाणा में एक साथ 21 अक्टूबर को वोट डालें जाएंगे जिन वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी. चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा तारीखों का ऐलान किये जाने के बाद इन दोनों राज्यों में आज से ही आचार सहिता लग गई है. जिस आचार सहित को लगने के बाद सरकार कोई भी सरकारी फैसला नहीं ले सकती है.
चुनाव आयोग इन दो राज्य महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव करवाने जा रही है. इन दोनों राज्यों में महाराष्ट्र में 288 विधानसभा की सीटें है. वहीं हरियाणा में 90 विधानसभा की सीटें है. इन दोनों राज्यों में हरियाणा में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के समर्थन से सरकार है राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से उनके के नेत्रित्व में महाराष्ट्र का चुनाव लड़ने जा रही है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: नासिक से पीएम मोदी ने शरद पवार पर साधा निशाना, कहा- उन्हें आतंकी की फैक्ट्री चलने वाला पड़ोसी देश अच्छा लगता है
बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में इस बार विधानसभा का चुनाव जहां 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं और जिन वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होंगे वहीं इन दोनों राज्यों में 2014 में भी एक ही साथ एक ही दिन 15 अक्टूबर को एक ही चरण में चुनाव हुआ था. जिन वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को हुई थी.