Maharashtra Stamp Duty: महाराष्ट्र में घर खरीदना हुआ सस्ता, स्टाम्प ड्यूटी 5% से घटकर 2 फीसदी हुई
कोरोना महामारी के चलते अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र की भी अर्थ व्यवस्था खराब हो गई है. क्योंकि पूरे राज्य में इस महामारी के चलते छोटे बड़े व्यवसाय पूरी तरह से बंद है. जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार को हर दिन करोडो रुपये जा नुकसान हो रहे हैं. ऐसे में माहराष्ट्र सरकार बुधवार को एक बड़ा फैलसा लेते हुए स्टांप ड्यूटी को 5 फीसदी से घटा कर 2 फीसदी आकर दी है. सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र में घर खरीदने को लेकर सस्ता हो गया है.
मुंबई: कोरोना महामारी के चलते अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र की भी अर्थ व्यवस्था खराब हो गई है. क्योंकि पूरे राज्य में इस महामारी के चलते छोटे बड़े व्यवसाय पूरी तरह से बंद है. जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) को हर दिन करोडो रुपये का नुकसान हो रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते राज्य के अर्थ व्यवस्था लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार बुधवार को एक बड़ा फैलसा लेते हुए स्टाम्प ड्यूटी को 5 फीसदी से घटा कर 2 फीसदी कर दी है. सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र में अब घर खरीदना सस्ता हो जायेगा.
सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार महाराष्ट्र में 5% स्टाम्प ड्यूटी है. लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद दिसंबर तक वह 2% रहेगी. वहीं जनवरी से मार्च तक वह 3% रहेगी. सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद महाराष्ट्र में घर खरीदने वालों को अब स्टाम्प ड्यूटी 5 फीसदी की बजाय 2 फीसदी देनी पड़ेगी. सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र को हर दिन जो करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा था. उसका कुछ हद तक भरपाई हो सकता है. यह भी पढ़े: Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,492 नए मामले, 297 लोगों की मौत
बता दें कि 2019-20 में घरों की रजिस्ट्री से सरकार को 13,304.42 करोड़ रुपए की आय हुई थी. लेकिन, अप्रैल से जुलाई के बीच चार माह में यह केवल 3258.60 रुपए ही रह गया. इस वजह से स्टाम्प ड्यूटी में छूट देने को लेकर सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है.