Farmers Protest: शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को घेरा, कहा- कंगना रनौत से मिलने के लिए समय है, किसानों के लिए नहीं

शरद पवार ने कहा- राज्यपाल के पास कंगना के लिए समय है, किसानों के लिए नहीं

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo: Facebook)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने यहां सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से मिलने का समय है, लेकिन उन हजारों किसान भाइयों से मुलाकात नहीं का समय नहीं है, जो पूरे राज्य से बड़ी संख्या में मुंबई में इकट्ठे हुए हैं.  महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari)  का नाम लिए बिना पवार ने कहा कि किसान आज आजाद मैदान की रैली के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन जाने की योजना बना रहे हैं.

पवार ने आजाद मैदान पर किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हालांकि, अब मुझे बताया गया है कि वह (राज्यपाल) गोवा चले गए हैं। राज्य के पूरे इतिहास में ऐसा राज्यपाल कभी नहीं रहा है.  उनके पास कंगना से मिलने का समय तो है, लेकिन हमारे किसान भाई, जो पूरे राज्य से यहां आए हैं, उनसे मिलने का समय नहीं है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: शरद पवार का PM मोदी पर निशाना, कहा-क्या ये किसान पाकिस्तान के हैं जो प्रधानमंत्री ने उनके बारे में नहीं पूछा

राकांपा प्रमुख ने कहा कि यह राज्यपाल का नैतिक कर्तव्य है कि वे कम से कम यहां रहें और राज्य के लोगों से मिलें, जो 'अन्नदाता' हैं. पवार की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब संयुक्त शेतकारी कामगार मोर्चा के नेता राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वाले हैं और पवार को सूचित किया गया है कि राज्यपाल राज्य में नहीं हैं और वह कथित तौर पर गोवा चले गए हैं.

Share Now

\