Maharashtra Factory Fire: महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में लगी आग, छह मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार तड़के एमआईडीसी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से छह मजदूरों की नींद में ही दम घुटने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा, ''यह घटना वालुज एमआईडीसी परिसर में हाथ के दस्ताने बनाने वाली सनशाइन एंटरप्राइजेज की एक फैक्ट्री में करीब 2:30 बजे हुई.

Fire Photo Credits: FIle Image

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 31 दिसंबर : महाराष्ट्र में रविवार तड़के एमआईडीसी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से छह मजदूरों की नींद में ही दम घुटने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा, ''यह घटना वालुज एमआईडीसी परिसर में हाथ के दस्ताने बनाने वाली सनशाइन एंटरप्राइजेज की एक फैक्ट्री में करीब 2:30 बजे हुई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. टीम ने पाया कि फैक्ट्री हर तरफ से आग में तब्दील हो गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कम से कम आधा दर्जन लोग अंदर फंसे हुए थे. कुछ अन्य लोग आग से बचने में कामयाब रहे. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. बाद में जब अग्निशमन कर्मियों ने फैक्ट्री परिसर में प्रवेश किया तो उन्हें छह मजदूरों के शव मिले. शव को अब पहचान और अन्य औपचारिकताओं के लिए भेजा गया है. अन्य मजदूरों ने कहा कि रात में फैक्ट्री बंद थी. एक दर्जन से अधिक मजदूर परिसर के अंदर सो रहे थे. यह भी पढ़ें : Cyber Security Industry Layoffs: साइबर सिक्योरिटी इंडस्ट्री में 2023 में निकाले गए हजारों कर्मचारी

अधिकारी ने बताया कि आग के दौरान कई लोग परिसर से भागने में सफल रहे. वहीं छह कर्मचारी अंदर फंस गए और धुएं और आग की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री संदीपनराव भुमरे ने कहा कि घटना की सभी एंगल से गहन जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इस बीच, अग्निशमन कर्मियों ने लगभग छह घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया है.

Share Now

\