Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में कोविड के 67,160 नए मामले, 676 मौतें

लगातार तीन दिनों की उच्च मृत्युदर के बाद, महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से 676 मौतें होने की खबर है.

देश में कोरोना का जानलेवा कहर जारी (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 25 अप्रैल : लगातार तीन दिनों की उच्च मृत्युदर के बाद, महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोविड-19 से 676 मौतें होने की खबर है. साथ ही संकमण के 67,160 नए मामले आए. कुल मामलों की संख्या अब 42,28,836 हो गई है.

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में शुक्रवार को 7,199 नए मामले आए थे, जिसमें गिरावट के साथ, शनिवार को शाम तक 5,867 नए मामले दर्ज हुए और 71 मौतें हुई हैं. यह भी पढ़ें : Delhi: ऑक्सीजन की सुविधा वाले 500 बिस्तरों के साथ सरदार पटेल कोविड केंद्र रविवार को पुन: खोला जाएगा

शहर में कोविड से अब तक 6,22,146 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 12,726 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\