नवी मुंबई: 15 नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में कंप्यूटर टीचर गिरफ्तार, IPC और POCSO के तहत मामला दर्ज

महापे में 15 नाबालिक छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में कंप्यूटर शिक्षक के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक को 2 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) महापालिका स्कूल से 15 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का ममला सामने आया है. महापे में 15 नाबालिक छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में कंप्यूटर शिक्षक के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक को 2 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. शिक्षक के खिलाफ आईपीसी और POCSO अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार नवी मुंबई कॉर्पोरेशन के तहत आने वाली यह कम्यूटर क्लासेस  एक निजी कंपनी और सामाजिक संस्था की ओर से शुरू की गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के समय में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता था. लेकिन, कंप्यूटर शिक्षक स्कूल द्वारा तय किए गए समय पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण नहीं देता था. 12 फरवरी को दूसरी से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थी स्कूल की ओर से एक ट्रिप पर गए थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने पहली, पांचवीं तथा छठी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल में आने को कहा.

शिक्षक को 2 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया-

अगले दिन जब इसकी जानकारी प्रिंसिपल को मिली तो उन्होंने सभी विद्यार्थियों को छुट्टी के दिन स्कूल में बुलाने पर नहीं आने की बात कही. इसके बाद कुछ छात्राओं ने प्रिंसिपल से कम्यूटर टीचर की शिकायत की. छात्राओं ने प्रिंसिपल को बताया कि कंप्यूटर शिक्षक दो महीनों से उनके साथ गलत तरीके से बर्ताव कर रहा है.

छात्राओं से छेड़छाड़ होने का पता चलते ही प्रिंसिपल ने तत्काल संबंधित सामाजिक संस्था को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सामाजिक संस्था ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामले में, पुलिस ने कहा कि, 15 लड़कियों से छेड़छाड़ की गई है. इस सिलसिले में पुलिस ने 25 फरवरी को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने आरोपी को 2 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W WPL 2026 1st Match Live Score Update: नवी में मुंबई मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं टूर्नामेंट का पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Toss Winner Prediction: मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच नवी मुंबई में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Ladki Bahin Yojana Update: लाड़की बहनों के खातों में मकर संक्रांति से पहले आएंगे एक साथ 3,000 रूपया, क्या e-KYC नहीं कराने वाली महिलाओं का लिस्ट से हटेगा नाम! जानें ताजा अपडेट

\