Unlock 1: भोपाल में 8 जून से नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, कलेक्टर ने लिया निर्णय
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत के हर राज्य में हैं. लेकिन इस दरम्यान लागू किए गए लॉकडाउन में 8 जून से बड़ी राहत मिलने वाली है. काफी समय से बंद होटल, मॉल और धार्मिक स्थल खुलेंगे. लेकिन इस दौरान उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना होगा. जिसे लेकर राज्य की सरकारें सतर्क और तैयारी में जुट गई हैं. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शासन ने धार्मित स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया है. भोपाल जिला के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ( District Collector Tarun Pithode) ने इस संबंध में सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. जिसके बाद धार्मिक स्थलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं इसके बाद एक बार फिर से रिव्यू मीटिंग होनी है, जिसमे आगे का फैसला लिया जाएगा.
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत के हर राज्य में हैं. लेकिन इस दरम्यान लागू किए गए लॉकडाउन में 8 जून से बड़ी राहत मिलने वाली है. काफी समय से बंद होटल, मॉल और धार्मिक स्थल खुलेंगे. लेकिन इस दौरान उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना होगा. जिसे लेकर राज्य की सरकारें सतर्क और तैयारी में जुट गई हैं. 559291लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शासन ने धार्मित स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया है. भोपाल जिला के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ( District Collector Tarun Pithode) ने इस संबंध में सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. जिसके बाद धार्मिक स्थलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं इसके बाद एक बार फिर से रिव्यू मीटिंग होनी है, जिसमे आगे का फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि 8 जून सोमवार से दिशा निर्देश जारी करते हुए कन्टेनमेंट जोन से बाहर के धर्मस्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल व रेस्तरां को खोलने की सशर्त अनुमति दी गई है. जिसमें मठ-मंदिर और मस्जिदों में काम करने वाले पुजारी-कर्मचारियों और श्रद्धालुओं सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. लेकिन अन्य राज्यों की भांति कोरोना का असर मध्य प्रदेश में भी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोने को कहा गया है. धार्मकि स्थलों पर जाने के दौरान चेहरे पर मास्क होना चाहिए और भीड़ से बचने की सलाह दी है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि ढील के दौरान कोरोना पर लगाम लग पाए ये सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस वक्त भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. रविवार को यह आंकड़ा दस हजार के पास पहुंच गया, जिसके बाद से यहां कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2.46 लाख से अधिक हो गई है. महज पिछले 24 घंटों में 287 नई मौतों के साथ ही कोरोनावायरस के मामलों की संख्या भी 9 हजार 971 के दैनिक आंकड़े के साथ बढ़कर 2 लाख 46 हजार 628 हो गई है.