रेप की घटनाओं पर बोलीं कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी, ऐसे आरोपियों को बीच चौराहे पर खड़ा करके हाथ-पैर और नाक-कान काट देना चाहिए

मध्य प्रदेश में रेप की घटनाएं रुकने की नाम नहीं ले रही है. इन्ही घटनाओं को लेकर कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी का एक बयान आया है. जिस बयान में उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों को बीच चौराहे प हाथ-पैर और नाक-कान काट देना चाहिए.

मंत्री इमरती देवी (Photo Credtis Twitter)

भोपाल: मध्यप्रदेश और दूसरे अन्य राज्यों में रेप की घटनाएं रुकने की नाम नहीं ले रहीं है. इन्हीं घटनाओं को लेकर सीएम कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Govt) में मंत्री इमरती देवी (Amrit Devi) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि ऐसे लोगों को फांसी देना काफी नहीं है. बल्कि ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर खड़ा करके इनके हाथ-पैर और नाक-कान काट देना चाहिए. ताकि समाज में यह मैसेज जाए की यदि कोई आगे ऐसी हरकत करता है तो उसके साथ भी यही होने वाला है.

दरअसल मध्यप्रदेश में तीन दिन पहले एक बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या होने के बाद पीड़ित परिवार से वह मिलने के लिए गई हुई थी. जहां पर उन्होंने मध्यप्रदेश में घटित होने वाली घटनाओं को लेकर यह बयान दिया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि झोपड़-बस्तियों के बाहर पुलिस चौकी होना चाहिए. बस्ती में रहने वालों का वेरिफिकेशन ज़रूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं फिर कभी ना हों. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही पर 5 पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

बता दें कि जहां उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्विंकल शर्मा नाम की लड़की की हत्या हो लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं मध्यप्रदेश में एक नाबालिक लड़की को बदमाशों ने अगवा करने के बाद उसके साथ गैंग रेप किया. जिसके बाद उसके घर से कुछ दूर पर हत्या करके भेंक दिया. बच्ची की निर्मम तरफ से हत्या करने को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में लोग गुस्से में है.

Share Now

\