LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की मार, LPG सिलेंडर की कीमत में फिर हुआ इजाफा- यहां चेक करें रेट
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके साथ अब दिल्ली में 14.2 kg के LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है.
LPG Cylinder Price Hike: सितंबर महीने के पहले दिन आम आदमी को बड़ा महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम बढ़ा दिए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके साथ अब दिल्ली में 14.2 kg के LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है. वहीं, 19 kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है. दिल्ली में 19 kg वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1693 रुपए हो गई है. Rules Changing From 1st September: 1 सितंबर से लागू होंगे ये नए नियम, आम आदमी पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर.
बता दें कि 15 दिन में ही घरेलू एलपीजी गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था. मुंबई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 884.50 रुपये होगी.
महंगा हुआ LPG
वहीं, चेन्नई में एक सिलेंडर के लिए 900.50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, कोलकाता में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 911 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर होगी. घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है.
ऐसे चेक करें LPG की कीमत
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां नए रेट्स जारी करती हैं. इस डायरेक्ट लिंक https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx से आप पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.