Lok Sabha Election 2024: सीट शेयरिंग पर MVA और वंचित बहुजन अघाड़ी का मंथन, जानें कहां तक पहुंची बात?
लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच महाराष्ट्र में सीट बंटवारें पर मंथन जारी है. सीट बंटवारे के विवाद को सुलझाने के लिए MVA और वंचित बहुजन अघाड़ी में बातचीत जारी है.
मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच महाराष्ट्र में सीट बंटवारें पर मंथन जारी है. सीट बंटवारे के विवाद को सुलझाने के लिए MVA और वंचित बहुजन अघाड़ी में बातचीत जारी है. विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) ने आज मंगलवार को अहम बैठक की. सीट शेयरिंग को लेकर बुधवार को भी तमाम नेता साथ बैठेंगे. इस आखिरी बैठक में 48 लोकसभा सीटों के लिए सीट बंटवारे पर फाइनल मुहर लग सकती है. Lok Sabha Elections: AAP ने दिल्ली की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, इन भरोसेमंद नेताओं पर लगाया दांव.
शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, ''महाराष्ट्र में MVA वंचित बहुजन अघाड़ी से बात कर रही है. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसे लेकर हमारा ड्राफ्ट लगभग तैयार है. आज वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रतिनिधि आए और मुझे लगता है कि उनके साथ सकारात्मक चर्चा हुई है. हम कल एक बार फिर साथ बैठेंगे और उनके अंतिम प्रस्ताव पर चर्चा होगी... लेकिन हमें विश्वास है कि महाराष्ट्र और पूरे देश में जिस तरह की तानाशाही चल रही है, उससे लड़ने के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी हमारे साथ रहेगी."
23 सीटों पर उद्धव गुट की दावेदारी
शिवसेना (यूबीटी) लोकसभा चुनाव में 23 सीटें चाहती हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद संजय राउत ने कहा, हम राज्य की 23 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इनमें मुंबई की चार सीटें शामिल हैं. सहयोगियों के लिए सिर्फ दो सीटें छोड़ी गई हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अब अंतिम चरण की बातचीत होना बाकी है. अब सिर्फ उन सीटों पर फैसला होना बाकी है जिन पर गठबंधन में शामिल एक से ज्यादा पार्टियों की दावेदारी देखने को मिल रही है. MVA के नेता 28 फरवरी को बैठक में इस पर अंतिम फैसला लेंगे.