मुंबई: सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे में फिर से शुरू की गई लोकल ट्रेन सेवाएं, 450 ट्रेनें फिर दौड़ेंगी पटरी पर
लोकल ट्रेन (Photo Credits: @WesternRly)

मुंबई, 15 जून: रेलवे ने करीब ढाई महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद सोमवार की सुबह को मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में सीमित उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू किया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाली सेंट्रल रेलवे (Central Railway) और वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) के नेटवर्क पर स्थानीय सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा केंद्र से लोकल ट्रेन सेवाओं की बहाली के लिए बार-बार अपील की गई थी.

अधिकारियों के अनुसार, उपनगरीय ट्रेनों की ध्वनियों ने सुबह-सुबह मुंबईकरों का अभिवादन किया. सीआर और डब्ल्यूआर ने मिलकर 450 सेवाएं शुरू की हैं. डब्ल्यूआर के प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने कहा, डब्ल्यूआर अपनी 12 कार उपनगरीय सेवाओं के 60 जोड़े चलाएगा, यानी कुल 120 सेवाएं चर्चगेट और दहानू रोड के बीच दोनों दिशाओं में चलेंगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways starts 200 Special Trains: भारतीय रेलवे ने शुरू की आज से 200 अतिरिक्त यात्री ट्रेनें, देखें ट्रेनों की पूरी सूची

वहीं सीआर के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा, सीआर अपनी मुख्य लाइन पर दोनों ओर 100 सेवाएं चलाएगा. यह सेवाएं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे, कल्याण, कर्जत और कसारा के बीच और हार्बर लाइन के दोनों ओर 70 सेवाएं यानी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पनवेल के बीच चलेंगी.

सोमवार को सीआर-डब्ल्यूआर के संयुक्त बयान में कहा गया है, "ये ट्रेनें 05.30 बजे से 23.30 बजे के बीच चलेंगी." सीआर-डब्ल्यूआर के संयुक्त बयान में आगे कहा गया, "लोगों से अनुरोध किया जाता है कि स्टेशनों पर जल्दबाजी न करें और चिकित्सा और सामाजिक प्रोटोकॉल का पालन करें, जैसा कि कोविड-19 के लिए अनिवार्य है."