Live Streaming of Union Budget 2019-20: DD न्यूज पर लाइव देखें निर्मला सीतारमण का बजट अभिभाषण

मोदी सरकार अपनी दूसरी पारी का पहला केंद्रीय बजट 2019-2020 आज संसद में पेश कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना पहला बजट भाषण देने वाली है. डीडी नेटवर्क और पीआईबी अपने YouTube चैनलों पर आम बजट का सीधा प्रसारण कर रहा है. इसके अलावा आप वित्त मंत्री के बजटीय भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग को लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है.

आम बजट 2019-20 (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली: मोदी सरकार अपनी दूसरी पारी का पहला केंद्रीय बजट 2019-2020 आज संसद में पेश कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना पहला बजट भाषण देने वाली है. डीडी नेटवर्क और पीआईबी अपने YouTube चैनलों पर आम बजट का सीधा प्रसारण कर रहा है. इसके अलावा आप वित्त मंत्री के बजटीय भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग को लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है.

यहां देखें बजट का लाइव स्ट्रीमिंग-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऐतिहासिक जनादेश के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार द्वारा चुनाव प्रचार अभियान में किए गए वादों को पूरा कर सकती हैं. इसके तहत यह बजट मिडिल क्लास और एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए बहुत अहम साबित हो सकता है. साथ ही मत्स्य पालन के लिए अलग से मंत्रालय गठित करने की घोषणा के साथ बजट में 'नीली क्रांति' शुरू करने के लिए योजनाएं भी हो सकती है.

सूत्रों ने कहा कि कृषि निर्यात को प्रोत्साहन राशि, राष्ट्रीय वनस्पति तेल मिशन को लॉन्च करना, फसल बीमा योजना में सुधार, इजरायली ड्रिप सिंचाई तकनीक को व्यापक रूप से बढ़ावा देना, मनरेगा के अधिकांश भाग को जल संबंधित योजनाओं में लगाने का निर्देश देने जैसे कुछ अन्य प्रस्ताव हैं जो सरकार ने बजट के लिए सूचीबद्ध किए हैं. साथ ही 14,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी सुधार किया जा सकता है.

Share Now

\