UP: मेरठ में लाइव मर्डर! ₹500 रुपये के लिए युवक को दी खौफनाक सजा, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
Photo- @mayank_tawer/X

Live Murder in Meerut: मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदपुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को दहला कर रख दिया है. मामला गांव के दो पक्षों के बीच का है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह गांव में दो लोगों ने शराब पी और बातचीत के दौरान ईद पर बकरा न बेचने को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट हो गई. थोड़ी देर बाद दोनों वहां से चले गए, लेकिन यह झगड़ा यहीं नहीं रुका. शाम को जब यह बात दोनों पक्षों के परिजनों तक पहुंची तो मामला और बिगड़ गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों ओर से लोग मारपीट कर रहे हैं, इसी दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढें: UP: मेरठ में पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा, दोनों की कर दी धुनाई- देखें वायरल वीडियो

मेरठ में आपसी रंजिश ने ली युवक की जान

इलाज के दौरान मौत

घायल युवक अफजल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ ईद के मौके पर बकरा बेचने को लेकर उपजा मनमुटाव था. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

 पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने मृतक अफजल के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है. मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच की गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.