INDIA के घटक दल शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से जुड़ी कथित अनियमितता का मुद्दा उठाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फिलहाल, जॉर्जटाउन में बारिश शुरू हो गई है. इस कारण टॉस में देरी हो रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएए के 3 पहले आवेदकों को नागरिकता दी.
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएए के 3 पहले आवेदकों को नागरिकता दी। pic.twitter.com/9znQYlA8CI— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
जम्मू-कश्मीर के अरनास रियासी में आज एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी है.
जम्मू एवं कश्मीर | अरनास रियासी में आज एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए: पुलिस pic.twitter.com/DQjBhnVRGE— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई है, जहां उन्हें कल रात भर्ती कराया गया था, एम्स ने इसकी पुष्टि की है.
#UPDATE | Veteran BJP leader LK Advani discharged from AIIMS Delhi where he was admitted last night, confirms AIIMS. https://t.co/GJiZTDkACK— ANI (@ANI) June 27, 2024
BCCI उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "भारत आज सेमीफाइनल खेलेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि हम फाइनल भी जीतेंगे और चैंपियन बनेंगे. टीम इंडिया को शुभकामनाएं.
#WATCH BCCI उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "भारत आज सेमीफाइनल खेलेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे, हम फाइनल भी जीतेंगे और चैंपियन बनेंगे। टीम इंडिया को शुभकामनाएं।" pic.twitter.com/vpxtURUFk1— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET 2024 और NET-UGC 2024 परीक्षा मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET 2024 और NET-UGC 2024 परीक्षा मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/vKJHSc2em3— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "एक सशक्त भारत के लिए हमारी सेनाओं में आधुनिकता जरूरी है. युद्ध की स्थिति में हम सर्वश्रेष्ठ बनें-इसके लिए सेनाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए. इसी सोच के साथ भारत सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. पिछले एक दशक में हमारा रक्षा निर्यात 18 गुना बढ़कर 21,000 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है.
#WATCH राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "एक सशक्त भारत के लिए हमारी सेनाओं में आधुनिकता जरूरी है। युद्ध की स्थिति में हम सर्वश्रेष्ठ बनें-इसके लिए सेनाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए। इसी सोच के साथ मेरी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए… pic.twitter.com/JwtRxCze59— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हुईं. वे थोड़ी ही देर में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.
#WATCH | President Droupadi Murmu leaves from the Rashtrapati Bhavan for the Parliament building.
She will address a joint session of both Houses shortly. pic.twitter.com/iTRi1Txk3h— ANI (@ANI) June 27, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, June 27, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
जम्मू कश्मीर के बारामूला में 5 पाकिस्तानी आतंकियों की संपत्ति कुर्क
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बारामूला में पांच पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संचालकों की 1 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. बारामूला कोर्ट द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद बारामूला में पुलिस ने संपत्तियों को जब्त कर लिया जिसमें 9 कनाल जमीन शामिल थी. पाकिस्तान स्थित पांचों आतंकी संचालकों की पहचान बशीर अहमद गनी, मेहराज उद दीन लोन, गुलाम मोहम्मद यट्टू, अब रहमान भट और अब राशिद लोन के रूप में हुई है.
J-K police attach properties belonging to five Pakistan-based terror handlers in Baramulla
Read @ANI Story | https://t.co/iHrCKWZrh0#JammuKashmir #Baramulla #PropertiesSeized pic.twitter.com/UV1zi9heDY
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2024
AAP सांसद संजय सिंह का राज्यसभा का निलंबन खत्म
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आप नेता व सांसद संजय सिंह का राज्यसभा का निलंबन खत्म हो गया है. इसके लिए आप नेता ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का आभार जताया है.
लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (96) को देर रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. उनके परिवार का कहना है कि उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पातल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. आडवाणी को जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.
बिहार में BJP करे NDA का नेतृत्व: अश्विनी चौबे
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि इस बार बिहार में बीजेपी को एनडीए का नेतृत्व करना चाहिए और चुनाव के बाद अपना सीएम बनाना चाहिए. बहुमत के साथ बीजेपी अकेले दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए. हम नीतीश जी को साथ लेकर चल रहे थे. आज भी चल रहे हैं आगे भी चलेंगे. पार्टी में आयातित माल हमें कभी बर्दाश्त नहीं है.
सैम पित्रोदा को हटाया जाना महज एक चुनावी हथकंडा था: BJP
सैम पित्रोदा को फिर से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस पर बीजेपी ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुमान लगाया था, सैम पित्रोदा को कांग्रेस द्वारा हटाया जाना महज एक चुनावी हथकंडा था. अब उन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में फिर से बहाल कर दिया गया है, जिससे कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पाखंड उजागर हो गया है.