अयोध्या: जयकारों से गूंजती नगरी में रामलला की मूर्ति को मंदिर प्रांगण में लाया गया. यह पवित्र यात्रा लाखों रामभक्तों के आश्रुपूर्ण आंखों और भावविभोर स्वरों से सराबोर थी.
#WATCH | Uttar Pradesh | The truck, carrying Lord Ram's idol, being brought to Ayodhya Ram Temple premises amid chants of 'Jai Sri Ram'.
The pranpratishtha ceremony will take place on January 22. pic.twitter.com/Qv623BWEKb— ANI (@ANI) January 17, 2024
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआई) पर यात्रियों के टर्मिनल के बाहर रनवे पर खाना खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
DGCA (Directorate General of Civil Aviation) imposes a fine of Rs 60 Lakh on CSMI Airport, Mumbai (MIAL) in connection with the video of passengers eating on the tarmac at the Airport, that went viral on social media.
DGCA says that the reply to the Show Cause Notice was… pic.twitter.com/oE20xaGBJs— ANI (@ANI) January 17, 2024
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और 'यजमान' अनिल मिश्रा की उपस्थिति में प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले पूजा अनुष्ठान चल रहा है.
Uttar Pradesh | Puja rituals ahead of the pranpratishtha ceremony underway in the presence of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra trust member and 'Yajman' Anil Mishra at the garbhagriha of Ram Temple in Ayodhya.
(Pics: VHP spokesperson Sharad Sharma) pic.twitter.com/lBEjFnown7— ANI (@ANI) January 17, 2024
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का फाइनल निमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन वह माता-पिता और पत्नी के साथ 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे. मेरे माता-पिता भी अयोध्या जाना चाहते हैं.
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. कल रामलला गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मंदिर परिसर में यज्ञ और हवन चलता रहेगा.
LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "राम मंदिर के निर्माण को लेकर विवादित बयान देना, रामचरितमानस के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना, इस गठबंधन (INDIA) के घटक दलों की आदत बन गई है... इन्होंने हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति की है... ये घटक दल चाहते तो लंबे समय पहले ही इस विषय को सुलझाया जा सकता था."
#WATCH पटना: LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "... राम मंदिर के निर्माण को लेकर विवादित बयान देना, रामचरितमानस के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना, इस गठबंधन(INDIA) के घटक दलों की आदत बन गई है... इन्होंने हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति की है... ये घटक दल चाहते… pic.twitter.com/eHoM90PYHv— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे. लालू यादव ने कहा, ''मैं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जाऊंगा.''
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज चौथा दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोकोकचुंग, नागालैंड में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कुछ बाइकर्स से बातचीत की.
#WATCH मोकोकचुंग, नागालैंड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कुछ बाइकर्स से बातचीत की।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज चौथा दिन है। pic.twitter.com/RvGI0gLEKV— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में टेक्कली गवर्नमेंट हाई स्कूल के स्टोर रूम में आज आग लग गई. अग्निशामकों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Fire broke out in the storeroom of Tekkali Government High School in Andhra Pradesh's Srikakulam, today. The fire was contained by firefighters. No casualty was reported in the incident pic.twitter.com/dldhLzpW3t— ANI (@ANI) January 17, 2024
पंजाब के होशियारपुर के मुकेरियां क्षेत्र में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है और 10 घायल हैं. मुकेरियां पुलिस स्टेशन प्रभारी जोगिंदर सिंह ने कहा, "सुबह लगभग 6 बजे, ड्राइवर जालंधर पीएपी (पंजाब सशस्त्र पुलिस) से आ रहा था... यह सड़क के किनारे एक ट्रेलर से टकरा गया. ड्राइवर, एक महिला कांस्टेबल और एक और पुलिसकर्मी की जान चली गई है. 3 से 4 अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं... 15-20 पुलिसकर्मियों से भरी एक बस जालंधर पीएपी सेंटर से गुरदासपुर जा रही थी."
#WATCH | Punjab: 3 dead and 10 injured after a collision between a bus and a truck in Hoshiarpur's Mukerian pic.twitter.com/IgPWwMroYI— ANI (@ANI) January 17, 2024
गणतंत्र दिवस से पहले पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक खंभे पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खंभे पर ‘‘एसजेएफ, 26 जनवरी, खालिस्तान’’ लिख दिया था. पुलिस ने कहा कि वे खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने कहा कि कर्नाटक विधान परिषद की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव 16 फरवरी को होगा. पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले पुत्तन्ना के विधान परिषद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर बेंगलुरु के राजाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और पूर्व मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार एस सुरेश कुमार से हार गए. ईसीआई ने कहा कि जीतने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल 11 नवंबर, 2026 तक होगा.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से प्रचार अभियान शुरू करेगी. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य के सभी मंत्री पिछले एक साल में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार करने के अलावा लोगों के सामने भाजपा का असली चेहरा उजागर करने के लिए हर निर्वाचन क्षेत्र में पांच से छह चक्कर लगाएंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्दी की जानी चाहिए ताकि वे मैदान में उतर सकें और राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित कर सकें.