सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- दिवाली पर राम के नाम का जलाएं दीया, जल्दी ही शुरू होगा काम

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में कहा कि राम मंदिर निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. योगी आदित्यनाथ ने देश भर के लोगों से अपील की है कि राम मंदिर निर्माण के लिए वे 6 नवंबर को अपने घरों में प्रभु राम के नाम का एक दीपक जलाएं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit:Twitter)

नई दिल्ली: देश में चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही राम मंदिर चर्चा का मुख्य विषय बन गया है. राजनैतिक पार्टियां आए दिन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर टिप्पणी कर रहीं है. मामले में कभी अध्यादेश की मांग उठ रही है तो कभी कानून के विपरीत पर्सनल बिल की खबर आ रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में कहा कि राम मंदिर निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. योगी आदित्यनाथ ने देश भर के लोगों से अपील की है कि राम मंदिर निर्माण के लिए वे 6 नवंबर को अपने घरों में प्रभु राम के नाम का एक दीपक जलाएं.

शनिवार को सीएम योगी राजस्थान के बीकानेर में थे, इसी दौरान उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद काम शुरू हो जाएगा. सीएम योगी ने देशवासियों से गुजारिश की कि इस बार एक दिया भगवान राम के नाम जलाइए, वहां काम जल्द ही शुरू होगा. हमें दिवाली के बाद इसे करना है.'

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मस्थल उपासना के नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकात्मकता के भी स्थल हैं और प्रत्येक नागरिक के लिए धर्मस्थल खुले रहने चाहिए, यह आज के समय की जरूरत है. योगी ने बीकानेर में श्रीनवलेश्वर मठ सिद्धपीठ में योगी श्रीमत्स्येंद्रनाथ, योगी गुरु गोरक्षनाथ और भगवान आदित्यदेव की प्रतिमाओं का अनावरण किया. यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की राह चले सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में बनेगी भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति, दिवाली पर कर सकते हैं ऐलान

बता दें कि योगी सरकार अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की प्रतिमा के निर्माण के लिए योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटी दिवाली के दिन इसकी घोषणा कर सकते हैं. इस साल अयोध्या में पिछले साल से भी अधिक भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि इस बार करीब 3 लाख दीए जलाए जाएंगे.

Share Now

\