कोटा में 12 साल का लड़का खेल रहा था मोबाइल पर गेम, अचानक चूड़ी-मंगलसूत्र पहनकर लगाई फांसी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोटा: आजकल के तकनीकी युग में बच्चे व युवा मैदानी खेल खेलने के बजाए मोबाइल व कंप्यूटर में गेम खेलना अधिक पसंद करने लगे हैं. लेकिन बच्चों में बढ़ती गेम की लत अब जानलेवा बन गई है. एक बार फिर से गेम को लेकर ऐसी खबर आई है. जिसके कारण सब फिर से हड़कंप मच गया है. राजस्थान के कोटा में एक 12 साल के एक लड़के ने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घरवालों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वो ब्लू व्हेल जैसा कोई गेम खेल रहा था.

कोटा में 12 साल के कुशाल ने आत्महत्या करने से पहले हाथों में चूड़ियां और गले में एक मंगलसूत्र भी पहन रखा था. खबरों के मुताबिक कुशाल ब्लू व्हेल जैसा कोई गेम खेल रहा था. इसी गेम का लेवल पार करने के लिए उसने मौत को गले लगा लिया. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और नहीं कोई अधिकारिक बयान आया है. लेकिन माना जा रहा है कि जांच में पता चलेगा कि गेम कौन सा था और क्या स्टेज पार करने के लिए उसने सुसाइड किया.

कोटा निवासी 12 वर्षीय कुशाल स्कूल की छुट्टियां चल रही थीं. जिसके कारण वो अधिक समय अपने मोबाइल में व्यस्त रहता था. सोमवार के दिन भी कुशाल रोज की तरह उठा और घर पर आलू के पराठे बनवाकर खाया. उसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गया. वहीं परिजन भी अपने कमरे में चले गए. लेकिन सुबह जब नहीं उठा घर वालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. फिर दरवाजा तोड़ के अंदर गए तो कुशल फांसी के फंदे पर झूल रहा था.