Fire in Kolkata New Town: कोलकाता के न्यू टाउन स्लम  इलाके में स्थित निवेदिता पल्ली में लगी भीषण आग,  कई घर जलकर खाक
कोलकाता के न्यू टाउन स्लम इलाके में लगी आग (Photo Credits ANI)

कोलकाता: दिवाली के मौके पर देश जश्न मना रहा है. चारों तरफ दिल्ली हो या मुंबई, कोलकाता या दूसरे अन्य शहर  रोशनी से जगमगा रहे हैं. वहीं कोलकाता के न्यू टाउन (New Town) के स्लम एरिया निवेदिता पल्ली (Nivedita pally) में भीषण आग लग गई. जिसके बार चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई. इस बीच लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके वारदात पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

न्यूज एजेंसी एनएनआई की तरफ से ट्वीट कर शेयर किये गए तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्लम में आग लगी हुई हैं और आग धूं- धूं कर जल रहा है. स्लम में लगी आग के बारे में यह भी खबर है कि आगलगने के बाद लोगों के घरों में रखे रसोई गैस एक के बाद एक फट रहे हैं. जिसकी वजह से आग और भड़कती जा रही है. हालांकि दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं. यह भी पढ़े: Delhi Fire: गांधी नगर इलाके में स्थित 3 मंजिला कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौजूद

वहीं निवेदिता पल्ली इलाके में आग कैसे लगी. फिलहाल वजहों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि  जिस इलाके में आग लगी है. उस इलाके में किसी ने घर को दिवाली त्योहार को लेकर रोशन किया था. जिसकी रोशनी किसी एक जगह घर में पकड़ने के बाद आग घर में लग गई और धीरे-धीरे आग फैलते ही चली गई.