Kerala Shocker: त्रिशूर में व्लॉगर कपल का यौन उत्पीड़न, विदेशी महिला को जबरन चूमने की कोशिश! प्राइवेट पार्ट को छुआ, शर्मनाक वीडियो आया सामने
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स विदेशी महिला को जबरदस्ती चूमने की कोशिश कर रहा है. यह घटना पिछले हफ्ते हुए त्रिशूर पूरम के दौरान की बताई जा रही है.
केरल के मशहूर त्योहार त्रिशूर पूरम में घूमने आए विदेशी व्लॉगर कपल ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है. अपने ट्रैवल व्लॉग्स के लिए पहचाने जाने वाले इस कपल का कहना है कि उन्हें वहां यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.
मैकेंजी और कीनन नाम के इस अमेरिकी जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मैकेंजी से बातचीत करने के बाद उन्हें जबरदस्ती चूमने की कोशिश कर रहा है. यह घटना पिछले हफ्ते हुए त्रिशूर पूरम के दौरान की बताई जा रही है.
वीडियो का शीर्षक है "त्रिशूर पूरम में कुछ परेशान करने वाले अनुभव". वीडियो में कीनन ये भी कहते हैं कि 50 साल के करीब एक आदमी ने उन्हें भी गलत तरीके से छेड़ा और उन्हें उस शख्स को दूर धकेलना पड़ा.
हालांकि, केरल पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने ये जरूर बताया है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर ली गई है.
वीडियो में ये भी बताया गया है कि वहां मौजूद लोग थोड़े ज्यादा उत्साहित थे. कुल मिलाकर, वीडियो में कपल ये तो कहता है कि उन्होंने त्रिशूर पूरम में अच्छा समय बिताया, लेकिन कुछ "बुरे अनुभव" भी सामने आए. पुलिस ने शिकायत न मिलने की बात कही है, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले की जांच हो सकती है.