केरल के मुख्यमंत्री ने 54 लाख रुपये की संपत्ति की घोषणा की
विजयन पिनराई (Photo Credits Facebook)

तिरुवनंतपुरम, 17 मार्च : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने कन्नूर जिले की धर्मधाम सीट से छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए नामांकन भरते हुए 54 लाख रुपये की संपत्ति की घोषणा की है. विजयन ने बताया कि उनके पास दो प्लॉट समेत 51.95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था. उनके पास 2.04 लाख रुपये की चल संपत्ति है जिसमें से 78,048.51 रुपये एसबीआई बैंक (SBI Bank) की थालासेरी शाखा में हैं और साथ ही मलयालम कम्युनिकेशन लिमिटेड के 10,000 रुपये के 1000 शेयर और केआईएएल के एक लाख रुपये के शेयर हैं.

शपथपत्र के अनुसार 2020-21 में उनकी कुल आय 2,87,860 रुपये रही.

उनकी पत्नी कमला के पास बैंक में 5,47,803.21 रुपये हैं और 35 लाख रुपये की संपत्ति है. शपथपत्र में यह भी बताया गया है कि उनके खिलाफ दो मुकदमे चल रहे हैं. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने 76,20,620 रुपये की अचल संपत्ति के साथ ही 1.23 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है. उन्होंने अलाप्पुझा जिले की हरिपद सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके पास एक कार, एक एलआईसी पॉलिसी और शेयरों तथा बॉन्ड्स में निवेश समेत 47,26,091 रुपये की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी अनिता रमेश के पास 1,61,07,033 रुपये की चल संपत्ति समेत 2,20,77,033 रुपये की संपत्ति है.

उनके खिलाफ आठ मुकदमे चल रहे हैं. यह भी पढ़ें : Bihar: जदयू में आए उपेंद्र कुशवाहा बने विधान पार्षद, मंत्री अशोक चौधरी भी मनोनीत

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम्मेन चांडी ने 3.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 2.99 लाख रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की है. कोट्टायम जिले की पुथुपल्ली सीट से उम्मीदवार चांडी के खिलाफ चार मुकदमे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से पता चलता है कि राज्य में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से 222 उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिए हैं. राज्य में छह अप्रैल को चुनाव होंगे और दो मई को नतीजे आएंगे.