Kejriwal New Address: केजरीवाल कल सीएम आवास कर सकते हैं खाली, दिल्ली के फ़िरोज़शाह रोड पर बंगला नंबर-5 होगा नया पता; VIDEO
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कल सीएम आवास खाली कर सकते हैं. उनका अब नया पता दिल्ली के फ़िरोज़शाह रोड पर बंगला नंबर-5 नया पता होगा. जिस घर में वे अपने परिवार के साथ रहेंगे
Kejriwal New Address: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कल सीएम आवास खाली कर सकते हैं. उनका अब नया पता दिल्ली के फ़िरोज़शाह रोड पर बंगला नंबर-5 नया पता होगा. जिस घर में वे अपने परिवार के साथ शिफ्ट होने के बाद रहेंगे.
अरविंद केजरीवाल आप' सांसद अशोक मित्तल के घर में रहेंगे. अशोक मित्तल का घर 5 फिरोजशाह रोड पर है. जिस घर में अरविंद केजरीवाल सीएम आवास से शिफ्रट हो रहे हैं. उस घर को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि पार्टी सांसद अशोक मित्तल को 5, फिरोजशाह रोड पर आवंटित हुआ है. उसी बंगले में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहने वाले हैं. यह भी पढ़े: सीएम पद छोड़ने के बाद पहली बार विधानसभा में क्या कुछ बोले केजरीवाल; बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप
केजरीवाल बंगला नंबर-5 में होंगे शिफ्ट:
हालांकि इससे पहले पार्टी नेताओं, पार्षदों, विधायकों और सांसदों ने अरविंद केजरीवाल को अपना घर देने की पेशकश की थी. लेकिन अरविंद केजरीवाल फ़िरोज़शाह रोड पर बंगला नंबर-5 अशोक मित्तल के घर में रहेंगे.
जेल से आने पर दिया इस्तीफा:
बताना चाहेंगे कि केजरीवाल जेल से आने के बाद सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने ऐलान किया था कि वे सरकारी आवास को जल्द से जल्द खाली कर देंगे. इसके साथ ही वे सुरक्षा भी नहीं लेंगे.